चौंकिए नही साहब,जिला गोण्डा में प्रधान व सचिव को शायद प्राप्त है लूट की खुली छूट,

चौंकिए नही साहब,जिला गोण्डा में प्रधान व सचिव को शायद प्राप्त है लूट की खुली छूट,

सचिव से मंगाए हैं एम.बी.:डीपीआरओ 


गोण्डा। एक तरफ जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा भ्र्ष्टाचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित तकनीकी सहायक के मिलीभगत से एक ही कार्य को दूसरे वित्तीय वर्ष में भी दर्शाकर धन का बंदरबांट किए जाने की चर्चा जोरों से चल रही है। विकास खण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढ़ादेवर स्थित भार्गव कालोनी चौराहे से नरायन प्रॉविजन स्टोर तक सीसी रोड निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 में दिनांक 15.3.2024 को पंद्रहवां वित्त के बाउचर 24/पी/29 पर 01 लाख 17 हजार 698 रुपए व  24/पी/30 पर  86 हजार 898 रुपए निकाले गए तथा पंचम वित्त से 2023-24 में दिनांक 15.3.2024 को बाउचर संख्या-24/पी/39 से 01लाख 31 हजार 589 रुपए निकालकर बंदरबांट किया गया परन्तु रोड नही बनाया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उपरोक्त सीसी रोड कार्य को दर्शाकर दिनांक-15.6.2024 को पंद्रहवां वित्त के वाउचर संख्या-25/पी/13 पर 37511 रुपए निकाले गए व बाउचर सं0-25/पी/12 पर  1.22.086 रुपए निकाले गए व दिनांक 15.6.2024 को पंचम वित्त के बाउचर 25/ पी/5 पर
नरायन प्राविजन स्टोर से राजाराम के घर तक सीसी रोड हेतु 01लाख 45 हजार 385 रुपए व बाउचर सं0-25/पी/4 पर 95470 रुपए तथा बाउचर सं0- 25/पी/6 पर 38809 रुपए निकाले गए परन्तु राजाराम के घर तक सीसी रोड का निर्माण नही कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंद्रहवां वित्त से दिनांक 15.06.2024 को बाउचर 25//पी /10 पर 01 लाख 48 हजार 392 रुपए व 25/पी /11 पर 32299 रुपए भार्गव कॉलोनी चौराहे से अशोक मिश्रा के दुकान तक सीसी रोड हेतु निकाले गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक-02.7.2024 को पंचम वित्त के बाउचर 25/ पी/8  पर 21160 रुपए व 25/पी /9 पर 40350 रुपए  नरायन प्राविजन स्टोर से राजाराम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु मस्टर रोल  के नाम भुगतान किए गए। पन्द्रहवां वित्त के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक-02.7.2024 को बाउचर संख्या-25/पी/14 पर भार्गव कॉलोनी चौराहे से पिंटू श्रीवास्तव के घर तक सीसी रोड के मास्टर रोल हेतु 28920 रुपए व बाउचर सं0-25/पी/15 पर 16140 रुपए व 25/पी /16 पर 40316 रुपए भार्गव कॉलोनी चौराहे से नरायन प्राविजन स्टोर तक सीसी रोड पर मस्टररोल के नाम भुगतान किए गए। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामवासियों ने बताया कि यह सीधी रोड है जिसकी लंबाई अधिकतम 185 मीटर है। इस सीधी रोड को टुकड़े-टुकड़े में दर्शाकर 11 लाख रुपए से अधिक का भुगतान करके बंदरबांट किया गया है।
  
*एक ही स्थल पर दो बार इंटरलॉकिंग दिखाकर निकाली गई धनराशि*

वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचम वित्त से विभूति मास्टर के घर से सतगुर यादव के घर होते हुए काली स्थान तक इंटरलॉकिंग कार्य हेतु दिनांक 07.2.2024 को बाउचर सं0-24/पी/34 पर 77.107 रुपए व 24/पी/35 पर-113160 रुपए तथा 24/पी /36 पर-138270 रुपए एवं 24/पी/37 पर 67075 रुपए व 24/पी/38 पर मस्टररोल के नाम 34580 रुपए निकाले जाने के बावजूद वित्तीय वर्ष 2024-25 मे पंद्रहवां वित्त से दिनांक-22.10.2024 को सतगुर के घर से काली माता मंदिर तक इंटरलॉकिंग हेतु बाउचर सं0-25/पी/17 पर 112170 रुपए व 25/पी/18 पर मस्टररोल के नाम 11070 रुपए यानि करीब 05 लाख 53 हजार 432 रुपए एक ही कार्य को 02 वित्तीय वर्ष में दर्शाकर भुगतान करके बन्दरबांट किया गया है।  

*पंचायत भवन मरम्मत व टाइल्स कार्य में निकाले गए 890527 रुपए*

वित्तीय वर्ष 2022-23 में पन्द्रहवां वित्त के बाउचर संख्या-23/पी/24 पर 156148 रुपए पंचायत भवन का फर्श उच्चीकरण व टाइल्स वर्क पर निकाला गया। ततपश्चात 2023-24 में पंचम वित्त के बाउचर-24/पी/16 पर दिनांक-02.8.2023 को 54510 रुपए, दिनांक 02.8.2023 को ही बाउचर 24/पी/17 पर पंचायत भवन मरम्मत एवं फर्श उच्चीकरण एवं टाइल्स के नाम 56810 रुपए, दिनांक 13.5.2023 को बाउचर 24/पी/4 पर पंचायत भवन में भूमि विकास वर्क भुगतान 133564 रुपए, पंचायत भवन मरम्मत,उच्चीकरण/टाइल्स वर्क के नाम दिनांक 27.7.2023 को बाउचर 24/पी/10 पर 101669 रुपए, पंचायत भवन में भूमि विकास एवं इंटरलाकिंग हेतु दिनांक 27.7.2023 को 24/पी/11 पर 150563 रुपए, पंचायत भवन में भूमि विकास एवं इंटरलाकिंग/ब्रिक्स खरीद के नाम दिनांक 27.7.2023 को 24/पी/12 पर 145615 रुपए, दिनांक 27/7/2023 को 24/पी/9 पर पंचायत भवन में सामग्री खरीद/मरम्मत/उच्चीकरण व टाइल्स फिटिंग के नाम 91648 रुपए भुगतान किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2022/23 व 2023/24 में पंचायत भवन के टाईल्स व उच्चीकरण में 08 लाख 90 हजार 527 रुपए निकालकर बन्दरबांट किए गए हैं। शासनादेश के अनुसार 05 लाख से अधिक के कार्यों पर कार्य योजना व लागत दर्शाकर साइनबोर्ड लगाना होता है व जिलाधिकारी /डीपीआरओ से वित्तीय स्वीकृति लेना आवश्यक होता है,जबकि वित्तीय वर्ष 2023/24 व 2024/2025/ में किसी भी कार्य योजना व कार्य की लागत के सम्बंध में ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य स्थल पर कोई भी साइन बोर्ड न लगाये जाने से पूर्ण-रूप से भ्रष्टाचार झलक रहा है। एक ही कार्य पर दोबारा धन निकाले जाने के बावजूद भी कार्यवाही न होने से लग रहा है कि  शायद प्रधान व सचिव को शायद लूट का छूट प्राप्त है। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे द्वारा 30 नवम्बर को कहा गया कि आज सचिव नेहा मौर्या को एम.बी. लेकर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है यदि आज नही आती हैं तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post