नन्दा इंस्टीट्यूट बहराइच द्वारा डीफार्मा के छात्रों को दिया जा रहा बगैर रोल नम्बर की मार्कशीट
खबर की बौखलाहट से छात्र के विरुद्ध भी दिया पुलिस चौकी में मनगढ़ंत तहरीर
गोण्डा। नानपारा रोड, तैबाजोत स्थित नन्दा इंस्टीट्यूट द्वारा एक वर्ष बाद भी वैध मार्कशीट, डिग्री/सर्टिफिकेट व पीसीआई से अप्रूबल ग्रीन कार्ड न दिए जाने से पीड़ित छात्र द्वारा मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील का जांच हेतु शिकायती पत्र दिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा जांच की जिम्मेदारी जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपी गई। पीड़ित छात्र के पिता द्वारा डी फार्मा के कुछ छात्रों के मोबाईल नम्बर जोड़कर ग्रुप बनाकर उन्हें डिग्री/सर्टिफिकेट आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाने लगा ताकि वह भी अपना डिग्री/सर्टिफिकेट मांग करें। बौखलाहट में नन्दा इंस्टीट्यूट द्वारा थाना रामगांव अंतर्गत हाईवे पुलिस चौकी पर मनगढ़ंत तथ्यों को दर्शाकर तहरीर दिया गया। तहरीर में तीन मोबाईल नम्बर अज्ञात बताते हुए लिखा गया की उक्त मोबाईल नम्बर से कोई व्यक्ति संस्था के विद्यार्थियों को जोड़कर संस्था के खिलाफ भड़का रहा है यदि कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी ग्रुप वाले व्यक्ति की होगी। विदित हो कि तीनों मोबाईल नम्बर इंस्टीट्यूट के सभी सदस्यों को मालूम होने के बावजूद पुलिस व कानून को गुमराह करने की नीयत से तहरीर में अज्ञात नम्बर बताया गया। यहां बताना आवश्यक है कि इंस्टीट्यूट के 01 गुर्गे द्वारा दूरभाष पर छात्र को गाली गलौज व धमकियां दी गई व दूसरे ने अपने आप को हाईवे पुलिस चौकी का होना बताकर धमकियां दी। जिसके फलस्वरूप दोनों गुर्गों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत हो चुका है। अब देखना यह है कि हाईवे पुलिस चौकी के निष्पक्ष अधिकारी द्वारा पुलिस को गुमराह करने व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शातिर लोगों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है।
Tags
गोण्डा