अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह को मातृ शोक, लोगों ने जताया शोक
आज कटरा घाट
पर होगा अंतिम संस्कार।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरी (नारायनपुर मांझा) के भालियन पुरवा निवासी अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह की बुजुर्ग माता जी का 18 जुलाई 2024 दिन गुरूवार को शाम 4 बजे निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार आज 19 जुलाई दिन शुक्रवार को कर्नलगंज में कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर किया जायेगा। अधिवक्ता के माता जी के दुखद निधन पर अधिवक्तागणों,गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों सहित सगे संबंधियों, ईष्ट मित्रों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने एवं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
शोकाकुल परिवार
कांउसिल आदित्य प्रताप सिंह (एडवोकेट हाईकोर्ट)
संपर्क सूत्र - 94152 09894