मण्डल कारागार गोण्डा में कैदियों से अवैध वसूली का आरोप

मण्डल कारागार गोण्डा में कैदियों से अवैध वसूली का आरोप 


गोण्डा। जनपद के मण्डल कारागार में बंद कैदियों के शोषण किए जाने व काम न करने वाले कैदियों से 3200 रुपए हाता लेने का आरोप लगाया जा रहा है। विदित हो मण्डल कारागार में काम न करने वाले कैदियों से 3200 रुपए हाता के नाम वसूली करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है।  दूरभाष द्वारा जानकारी लेने पर जेलर एसपी मिश्रा ने बताया कि कारागार में किसी भी कैदी से कोई रुपए नही लिए जाते हैं आरोप निराधार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post