वाहन बुकिंग के नाम अवैध वसूली सहित बगैर जीएसटी बिल के माल होते पार
क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे ने कहा होगी कार्यवाही
पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा। एक तरफ सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता व क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गिरीश कुमार सिंह के निष्पक्ष कार्यशैली की चर्चाएं चल रही है तो वहीं वाणिज्य विभाग रेलवे के लिपिक राजीव तिवारी की सह पर पार्सल घर में पल रहे दलालों द्वारा वाहन बुकिंग करने वाले वाहन स्वामियों से की जा रही अवैध वसूली की पोल वाहन स्वामी द्वारा उजागर किया गया है। विदित हो कि रेलवे पार्सल घर में हो रही मनमानी की खबर शीर्षक-रेलवे पार्सल घर में दलालों का बोलबाला-दिनाँक 22 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। खबर को संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा द्वारा पार्सल घर का त्वरित निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात ही पार्सल घर के लिपिक द्वारा बाइक संख्या-केए 50 ईजे 8434 को यशवंतपुर जंक्शन के लिए बुक कर दिया गया। जानकारी लेने पर बाईक स्वामी अमित दूबे ने बताया कि 20 मई को शाम 04 बजकर 45 मिनट मैं स्वयं बुकिंग कराने पार्सल घर गया था परन्तु पार्सल घर को लॉक करके बाबू चले गए थे जिस कारण बुकिंग नही हो सका। वाहन स्वामी ने बताया कि पार्सल घर के पास मौजूद सद्दाम नामक कर्मचारी ने कहा कि अपने बाईक के आर.सी. की फोटो कॉपी व पैसा दे दीजिए बिल्टी बनवाकर सुबह 09 बजे बाईक लदवाकर भेज दूँगा । जिसके बातों में आकर 4000 रुपए व आर.सी. की फोटो कॉपी सद्दाम को दे दिया। बाईक स्वामी श्री दूबे ने बताया कि दिनाँक 22 मई को हमारा दोस्त अमन पार्सल घर पर गया था जिसको मात्र 2584 रुपए की बिल्टी दिया गया है जबकि हमारे द्वारा 4000 रुपए दिए गए थे। अब सवाल यह उठता है कि सद्दाम किस पद पर हैं जिनके द्वारा दिए गए फोटो स्टेट आर.सी. व आधार को वरीयता देते हुए वाणिज्य लिपिक द्वारा बाईक को बुक करके बिल्टी दे दिया गया। वहीं प्लेटफॉर्म निरीक्षक के.एल. यादव ने कहा कि रेलवे पार्सल घर के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों सहित ठेलिया चालकों व ई रिक्शा चालकों द्वारा जमावड़ा नही लगाया जा सकता यदि ऐसा पाया जाता है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी परन्तु रेलवे पार्सल घर में व आस पास ई रिक्शा व टैम्पो चालक की आड़ में डटे रहकर दलालों द्वारा बगैर जीएसटी प्रपत्र के ही माल पार कराए जा रहें हैं।
Tags
गोण्डा