सत्तरह मई तक बड़े वाहन न भेजने वाले वाहन स्वामियों पर दर्ज होगा मुकद्दमा:संभागीय परिवहन अधिकारी
गोण्डा। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथि 20 मईं, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी द्वारा लगभग 1200 छोटे वाहन स्वामियों व विद्यालय प्रबंधकों व 600 बड़े वाहन स्वामियों को सूचित कर निर्धारित समय पर वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दिनाँक 16.5.2024 तक करीब 175 छोटे वाहन पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड गोण्डा में उपस्थित हो पाए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा निर्गत अधिग्रहण आदेश पुलिस के माध्यम से थाना वार तामीला कराए जाने के साथ साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक विद्यालय में जाकर वहां के वाहनों को अधिग्रहण आदेश प्राप्त कराया जा चुका है। सभी वाहन स्वामी
दिनाँक 17.05.2024 को अपने अपने बड़े वाहन पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड पर उपलब्ध कराएं जिनकी कुल संख्या करीब 600 है। निर्धारित समय पर वाहन उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों / विद्यालय प्रबंधकों के विरुद्ध जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा।
Tags
गोण्डा