चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक शिक्षक निलंबित।
गोण्डा। कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के आरोप में शिक्षक/विशिष्ट बीटीसी के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह को निलंबित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विदित हो कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह पर आरोप था कि सरकारी कर्मचारी होते हुए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। आरोप है कि विकास खण्ड बेलसर अंतर्गत पूर्व माध्यामिक विद्यालय गंगरौली में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह द्वारा सरकारी कर्मचारी होते हुए स्कूल में ही बैठकर 2024 के लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। अनूप कुमार सिंह का कहना है कि सांसद बृजभूषण सिंह कैसरगंज के सांसद हैं और कैसरगंज लोकसभा के अधिकांश लोगों से उनका संबंध है। जिसके चलते वह क्षेत्र में आते हैं तो क्षेत्रीय लोग उनका स्वागत करते हैं। साथ में यह भी कहा कि यदि मेरे द्वारा सांसद का स्वागत किया गया तो वह कोई गलत कार्य नही क्योंकि शिष्टाचार करना शिक्षक का धर्म होता है। जिस फोटो के आधार पर शिकायत की गई है वह फोटो जनवरी 2024 की है।
Tags
गोण्डा