आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में जमकर हो रही धांधली, जिम्मेदार मौन
तीन माह में एक बार बांटा जाता है पोषाहार,ग्रामीणों में आक्रोश।
कर्नलगंज,गोण्डा। सरकार ने बालविकास एवं पुष्टाहार योजना को और सुदृढ़ बनाते हुए नौनिहालों को व गर्भवती धात्रियों को दलिया,रिफाइंड व दाल भी देना प्रारंभ कर दिया है। लेकिन विकास खंड कर्नलगंज की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गड़वार के आंगनबाड़ी केंद्र बसेरिया प्रथम में पोषाहार वितरण में धांधली किए जाने से लोग परेशान हैं।
गांव में कई महीने का नौनिहालों व गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषाहार नहीं दिया गया है। जिससे बच्चो व गर्भवती महिलाओं में आक्रोश है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि सरकार छोटे बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह का पोषाहार दे रही है तो वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा एक माह का वितरण कर तीन माह का पोषाहार हजम कर लिया जाता है। जिससे कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को स्वस्थ सशक्त बनाने के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को शत प्रतिशत पोषाहार वितरण का विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है और नौनिहालों तक पोषाहार नहीं पहुंच पा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ही हजम कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर मनमाने तरीके से अपनी चहेतों को पोषाहार देकर खानापूर्ति कर पोषाहार का बंदरबांट कर लेने का आरोप है। सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना पर जिम्मेदार कर्मचारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनमाने ढंग से विभागीय सांठ-गांठ से पोषाहार हजम करने में सफल हो रहीं है। बच्चे व महिलायें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैए को बयां कर रही है। विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषाहार नहीं बांट रही है। गांव में कई महीने का नौनिहालों व गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषाहार नहीं दिया गया है। जिससे बच्चो व गर्भवती महिलाओं में आक्रोश है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Tags
गोण्डा