छिनैती की गई मोबाईल बरामद करने के बाद भी अभियुक्त को पकड़ने में हीला-हवाली

छिनैती की गई मोबाईल बरामद करने के बाद भी अभियुक्त को पकड़ने में हीला-हवाली 

एसपी व एएसपी से पीड़ित कर चुका शिकायत


गोण्डा। करीब 11 माह पहले मारपीट कर छिनैती की गई मोबाईल वीवो वाई 56 को सर्विलांस टीम द्वारा बरामद तो की गई परन्तु अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित को मोबाइल न मिल पाने से वह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। विदित हो कि कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला रानीजोत निवासी अमन कुमार दिनाँक 31.5.2023 को करीब रात्रि साढ़े 08 बजे घोसियाना मार्ग से होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में दो अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट व धमकी देते हुए मोबाईल व 170 रुपए नकदी छीन लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली नगर में दिनाँक 29.6.2023 को मुअसँ-528/23 की धारा 392,323,506 दर्ज की गई। सर्विलांस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए मोबाईल फोन को बरामद कर लिया गया परन्तु अभियुक्त को अभी तक न पकड़े जाने के चलते पीड़ित को मोबाईल नही मिल पा रहा है। बताया जाता है कि अभियुक्त नानबाबू वर्तमान में   मो0 न0-9170870081 का उपभोग कर रहा है जो थाना इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर,तेलियन पुरवा का निवासी है। प्रकरण की विवेचना बड़गांव पुलिस चौकी को सौंपे जाने के बावजूद अभियुक्त पकड़ से दूर है। जिसकी शिकायत  30 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के वॉट्सऐप पर किया व 05 अप्रैल 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभियुक्त को अभयदान दिए जाने से पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post