सूचना विभाग व पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैए से उपेक्षित पत्रकारों ने किया प्रशासन की खबरों का बहिष्कार

सूचना विभाग व पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैए से उपेक्षित पत्रकारों ने किया प्रशासन की खबरों का बहिष्कार

पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों से सम्मानित बात न करना व भेदवाव करने सहित मात्र तीन ही अखबार को तवज्जो देना जैसे तमाम कारणों से आहत पत्रकारों ने प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर किया।



गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा द्वारा बताया गया है कि प्रशासन सिर्फ अपने चहेते अखबारों की ही कटिंग करता है। और एसपी विनीत जायसवाल ने कहा है कि मैं सिर्फ तीन ही अखबार को पहचानता हूं जिससे नाराज 18 अखबारों ने पूर्ण रूप से प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर दिया है। जबकि कुछ छोटे  बैनर के लोग नाम नही दिए है लेकिन छापना उन लोगों द्वारा भी बंद कर दिया गया है। साथ ही  कुछ पत्रकारों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा पत्रकारों को दबाने के कारण उनकी खबरों का संज्ञान लेने के बजाए उल्टा नोटिस भी भेज दिया जाता है। भ्रष्टाचार की खबर छापने  पर पहले तो संज्ञान नही लिया जाता लगातार खबर छापने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खबरों का खण्डन कर दिए जाने से पत्रकारों में काफी आक्रोश है।

बॉक्स 

पुलिस मीडिया सेल में खबरों की कटिंग नही होती और न ही पुलिस अधीक्षक द्वारा खबरों पर संज्ञान ही लिया जाता।
ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के साथ किसी थानों पर बैठक नही होती अधिकारी मोबाइल पर नम्बर ब्लॉक कर देते है।
संबंधित भ्रष्टाचार की खबरों पर कार्यवाही होना तो दूर ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से उपेक्षित पत्रकारों द्वारा सूचना विभाग सहित पुलिस मीडिया सेल के खबरों को बहिष्कार करते हुए समाचार पत्रों को ना भेजने का निर्णय लिया गया है। जिला सूचना विभाग के जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव करते हुए चुनिंदा पत्रकारों का विज्ञापन/सरकारी विभागों का टेंडर दिए जाने के साथ साथ पोर्टल वालों सहित चुनिंदा लोगों का नाम सूचना विभाग के ग्रुप में जोड़े रखा गया और अधिकृत पत्रकारों का नाम सूचना विभाग के ग्रुप से हटाया गया जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
खबर न छापने व अख़बार न भेजने वालों में समृद्धि न्यूज,लोकभारती,,कैनविज टाइम्स, विधान केसरी,निष्पक्ष प्रतिदिन,अमृत प्रभात,एक संदेश,स्वतंत्र प्रभात,लक्ष्य धारा,संदेश वाहक,बुद्ध का संदेश, प्रणाम हिंदुस्तान, जनमोर्चा,आज,स्वतंत्र चेतना,चेतना विचारधारा,खबरों का दंगल, देश की किरण,स्पष्ट आवाज,नैतिक आवाज, व कुछ अन्य अखबारों ने प्रशासनिक खबरों का बहिष्कार कर दिया है। वहीं सच्चाई की खबर लिखने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गोण्डा की सच्चाई अख़बार की ब्यूरो पुनीता मिश्रा को पुलिस मीडिया सेल ग्रुप से रिमूव करवा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post