विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति सहित दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति सहित दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुंवरपुर अमरहा निवासिनी एक महिला ने अपनी पुत्री को प्रताड़ित करने के मामले में उसके पति सहित दो लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर में कहा गया है कि उसने अपनी मूकबधिर पुत्री पार्वती की शादी पवन कुमार के साथ किया था और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान उपहार देकर अपनी पुत्री को विदा किया था। उसकी पुत्री पार्वती न तो बोल पाती है और न ही सुन पाती है। जिसे लेकर ससुराल वाले उसे मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। यही नहीं ससुराल वाले उसका गला दबाकर मारने, मिट्टी का तेल डालकर जलाने व जान से मारकर रेलवे ट्रेक पर शव फेंकने की धमकी दे चुके हैं। मामले में पवन कुमार व श्रवण कुमार निवासी ग्राम कोंचा कासिमपुर थाना कोतवाली कर्नलगंज का नाम शामिल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post