दबंगों ने बदनीयती से दिनदहाड़े घर में घुसकर पीड़ित परिवार की पिटाई।
महिला के गले की सोने की चेन व उसके पति की शर्ट को फाड़कर 700 रुपये की लूट को अंजाम देकर जान से मारने की दी धमकी।
कर्नलगंज कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पर पीड़ित की तहरीर बदलवाने का गंभीर आरोप।
पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा।
कर्नलगंज कस्बे में दो संप्रदायों से जुड़ी गंभीर वारदात में पुलिस की मनमानी एवं लापरवाही आई सामने।
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी कर्नलगंज अन्तर्गत मोहल्ला सदर बाजार से जुड़ी है पूरी घटना।
कर्नलगंज गोंडा। घर में घुसकर महिला व उसके पति की पिटाई करके गले से चैन व जेब से रूपये छीनने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना जनपद गोंडा के नगर कर्नलगंज अंतर्गत मोहल्ला गुड़ाही बाजार से जुडी है। यहां के निवासी संध्या सोनी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है की मोहल्ला सदर बाजार निवासी एक युवक कई दिन से
रात्रि के समय बदनीयती से उसका दरवाजा पीटकर गाली देते हुए चला जाता था। गुरुवार की सुबह 11 बजे युवक उसके पहुंचा, जिस पर विरोध करते हुए उसने घर से भगा दिया। कुछ ही देर में वह अपने परिवार के आधा दर्जन सदस्यों के साथ पहुंचा और उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है की आरोपियों ने उसके पति को मारकर शर्ट फाड़ दिया और उसमे रखा 700 रूपये निकाल लिया। यही नहीं उसके गले से चैन छीनकर उसकी भी पिटाई करने लगे। हल्ला गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए सभी लोग चले गए। कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो की गिरफ्तारी भी कर ली गई हैl
Tags
गोण्डा