ग्राम न्यायालय परिसर में वाटर कूलर की स्थापना कराने की हुई मांग

ग्राम न्यायालय परिसर में वाटर कूलर की स्थापना कराने की हुई मांग
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रबन्धक/अध्यक्ष बलरामपुर फाउन्डेशन (चीनी मिल) जनपद-बलरामपुर एवं सन्दीप अग्रवाल मुख्य महा प्रबन्धक बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ईकाई मैजापुर जनपद गोण्डा को पत्र भेजकर जन उपयोगिता के दृष्टिगत वादकारियों,अधिवक्ताओं व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छ शीतल पेयजल मुहैया कराये जाने हेतु कर्नलगंज तहसील में ग्राम न्यायालय परिसर में वाटर कूलर की स्थापना कराये जाने की मांग की है।
राम बाबू पाण्डेय एडवोकेट (पैनल अधिवक्ता) तहसील विधिक सेवा समिति करनैलगंज ने भेजे गए पत्र में कहा है कि बलरामपुर फाउंडेशन/संस्थान द्वारा जनहित में समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों लोक कल्याणकारी पुनीत कार्य किए गए हैं जो कि अति सराहनीय है। उपरोक्त क्रम में सादर निवेदन है कि जनपद गोण्डा की तहसील करनैलगंज में ग्राम न्यायालय की स्थापना हो चुकी है परंतु मौजूदा भीषण गर्मी में वादकारियों व अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों आदि को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था न होने से अशुद्ध जल पीने को विवश होना पड़ता है जिसे देखते हुए ग्राम न्यायालय तहसील करनैलगंज के परिसर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल (वाटर कूलर)की स्थापना कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने वादकारियों, अधिवक्ताओं व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छ शीतल पेयजल मुहैया कराये जाने हेतु कर्नलगंज तहसील में ग्राम न्यायालय परिसर में वाटर कूलर की स्थापना कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post