ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य के नाजायज उत्पीड़न से निजात दिलाने की गुहार

ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य के नाजायज उत्पीड़न से निजात दिलाने की गुहार
 
पीड़ित ने कहा कि यदि उसके व परिवार के साथ कोई घटना घटित हुई तो ईओ,चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य लोग होंगे जिम्मेदार।

कर्नलगंज,गोण्डा। कर्नलगंज नगर पालिका परिषद में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व उससे संबंधित की गई शिकायत की जांच शुरू होने से फर्जीवाड़े का खुलासा होने व अपनी गर्दन फंसने के भय से जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा षड्यंत्र रचकर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से बनावटी आरोपों के तहत शिकायत कर्ता को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवाने की साजिश रचे जाने से त्रस्त होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 
मामला नगर पालिका परिषद करनैलगंज क्षेत्र से जुड़ा है। यहाँ के मोहल्ला बालूगंज निवासी पीड़ित शिव शंकर भट्ट ने मुख्यमंत्री, डीएम,एसपी व एसडीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र में अवगत कराया है कि उसने व उसके पिता ने नगर पालिका परिषद करनैलगंज मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ़ शिकायत की थी,जिस पर ईओ धनुष धारी सिंह, कर्मचारी आशीष सिंह, शिवकुमार आदि ने उसके साथ अभद्रता की व धनुषधारी सिंह के द्वारा कहा गया कि मेरे पास बहुत से हथकंडे है किसी जमादार से मुकदमा लिखवा दूंगा। साथ ही जान से मरवा देने की भी धमकी दी थी। जिसकी शिकायत पूर्व में मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों से व आईजीआरएस के माध्यम से की गई। जिसका प्रकाशन अखबारों में भी हुआ। उसके पिता की शिकायत पर आयुक्त महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक जांच एसडीएम व एंटी फ्राड सेल को सौंपी गई। जिसमें दिनांक 18 मार्च सोमवार को जब चौकी पर जब गया तो पता चला की एक सम्मन एंटी फ्राड सेल से आया है,जिसमें नगर पालिका परिषद के ईओ धनुष धारी सिंह, कर्मचारी फारूक, रहमान का नाम है। इससे खफा होकर अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल, ईओ धनुष धारी सिंह व उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा उसका भविष्य खराब करने के लिए व जो भ्रष्टाचार उक्त लोगों ने किया है उसको छुपाने के लिए सफ़ाई कर्मियों के द्वारा स्थानीय चौकी/थाना में फर्जी प्रार्थना पत्र दिलाया गया है। उन्होंने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि यदि उसके परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार चेयरमैन प्रतिनिधि राम जी लाल, उनके पुत्र अनोखे लाल, ईओ धनुष धारी सिंह, कर्मचारी आशीष सिंह, शिवकुमार,फारूक, रहमान आदि उपरोक्त लोग होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post