लापता किशोर का बारह दिनों के बाद भी नहीं लगा सुराग,परिजन परेशान

लापता किशोर का बारह दिनों के बाद भी नहीं लगा सुराग,परिजन परेशान

कर्नलगंज,गोण्डा। बीते करीब बारह दिनों पूर्व मौसी के घर गया सोलह वर्षीय किशोर लापता हो गया। परिजनों के काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिजन लगातार बहराइच व बाराबंकी जिले में युवक की तलाश कर रहे हैं। लापता युवक की मां ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दिया है।
कमर जहां निवासिनी सुक्खा पुरवा कस्बा कर्नलगंज ने दी गई तहरीर में कहा है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र समीर 17 मार्च को अपनी मौसी के यहां बुढ़वल थाना रामनगर (बाराबंकी) गया था। उसके बाद वह 18 मार्च को सुबह करीब नौ बजे कर्नलगंज के लिए निकला था। उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है। महिला ने बाराबंकी जनपद के रामनगर थाने में और कोतवाली कर्नलगंज में भी इस संबंध में तहरीर दिया है और परिजन लगातार उसकी तलाश करने में लगे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक लापता किशोर का कोई पता नहीं चल सका था। मामले में चौकी प्रभारी आशीष वर्मा का कहना है कि घटना बाराबंकी जिले से संबंधित है। वहीं प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह से जानकारी करने हेतु संपर्क करने पर उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

Post a Comment

Previous Post Next Post