लापता युवक की सरयू नदी में उतराती मिली लाश,मचा हड़कंप

लापता युवक की सरयू नदी में उतराती मिली लाश,मचा हड़कंप
मौके पर जुटी भारी भीड़,परिजनों में मचा कोहराम। 

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर के शाहपुर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मनिहारी घाट पर बुधवार की सुबह एक युवक की उतराती मिली लाश को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया। 
मिली जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के सरैंया ग्राम पंचायत के अघेरवा निवासी राम सवेरे का पुत्र बाबू होली वाले दिन घर से निकला था और लापता हो गया था। मृतक के परिजनों द्वारा मंगलवार को परसपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज़ कराई गई थी। बुधवार की सुबह मनिहारी घाट स्थित सरयू नदी में एक लाश उतराती दिखाई दी तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मनिहारी घाट पर हजारों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी कैसे क्या हुआ इसकी जानकारी है। युवक की लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर उसे
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post