सच उजागर करने वाले पत्रकार का नाम व मोबाइल नम्बर नोटिस में अंकित करने वाले सी.से.इ.रेलवे के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
पूर्वोत्तर रेलवे,गोण्डा। एक तरफ रेलवे महाप्रबंधक व मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के निष्पक्षता व सराहनीय कार्य की चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुभाष चन्द्र चौधरी के कार्य भार संभालने के रेलवे की दुकानों सहित रेल भूमि पर अतिक्रमण व कब्जा फलने फूलने लगा। जिसकी खबर के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोण्डा द्वारा दिनाँक 16.3.2024 को लोगों के घरों व दुकान में बगैर हस्ताक्षर,मोहर व बगैर पत्रांक की नोटिस चस्पा कराते हुए दिनाँक 20.3.2024 तक अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने का दिया गया। नोटिस में सभी समाचार पत्रों का नाम अंकित न करते हुए मात्र 01 मीडिया कर्मी का नाम व मोबाईल नम्बर अंकित कर दुकानदारों से दुश्मनी कराने का प्रयास किया गया जो बहुत ही निंदनीय है। यदि चर्चा की मानें तो एक रेलवे के अधिकारी द्वारा अपने ही विभाग में अपने स्वसुर से ठेकेदारी करवाया रहा है जिसका प्रमाण मिलने के बाद खेल उजागर किया जाएगा।यदि ऐसे ही पत्रकारों का नाम व मोबाईल नम्बर उजागर किए जाने की प्रथा जारी रहेगी तो कोई भी पत्रकार निष्पक्ष रूप से अनियमितता उजागर करने की हिम्मत नही जुटा पाएगा। उक्त पत्रकार द्वारा खबर के माध्यम से रेल अधिकारियों को अवगत कराते हुए मांग की गई है कि दुर्भावना व द्वेषवश मात्र 01 पत्रकार का नाम व मोबाईल नम्बर नोटिस पर लिखकर स्थानीय लोगों से दुश्मनी कराने का चाहत रखने वाले सी.से.इ.पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा के विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही की जाय ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की हिमाकत न कर सके।
Tags
gonda