अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर लगाने वाले कर्मियों पर अभी तक नही हुई कार्यवाही

अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर लगाने वाले कर्मियों पर अभी तक नही हुई कार्यवाही

गोण्डा। जांच अधिकारी विद्युत वितरण मंडल गोण्डा के समक्ष  दिनाँक-01.2.2024 को टीजी सेकेंड लाइन दिनेश कुमार यादव ने  ग्राम हारीपुर स्थित एससीपीएम हॉस्पिटल के पास गोण्डा नार्थ फीडर पर 10 के.वी.ए.परिवर्तक लगा होने के संबंध में स्पष्टीकरण दिया है।  उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार, रामप्रसाद, और मनोज दत्त शुक्ला द्वारा ट्रांसफार्मर से शिवपूजन की केबिल जोड़ी पाई गई। ट्रांसफार्मर कहां से आया और कहां गया इसकी पूरी जानकारी उपरोक्त लोगों को ही होगी, साथ में यह भी कहा कि समस्त घटना की जानकारी फीडर इंचार्ज जितेन्द्र विश्वकर्मा को भी थी। समस्त भ्र्ष्टाचार सहित भ्र्ष्टाचारियों का खुलासा होने के बाद भी कार्यवाही में हीलाहवाली किए जाने से विभागीय कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post