अधीक्षण अभियंता का आदेश एक्सईएन प्रथम के आगे बौना
गोण्डा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा 20.11.2023 को निवर्तमान अधीक्षण अभियंता मण्डल राम नरेश सरोज को पत्र देकर कहा गया कि क्षेत्र में घूम घूमकर अवैध धन वसूली करने वाले संविदा कर्मचारी राकेश कुमार को यहां से हटाकर अन्यत्र तैनात किया जाय। प्रकरण को संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता मण्डल द्वारा कार्यालय पत्रांक-7264 दिनाँक-25.11.2023 को अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम गोण्डा को जांच अधिकारी नामित करते हुए 02 दिवस के अंदर जांच आख्या रिपोर्ट मांगा गया। आज करीब ढाई माह बीत चुके हैं अधिशाषी अभियन्ता प्रथम द्वारा जाँच रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता के समक्ष न प्रस्तुत किए जाने से उनके कार्यशैली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। ऐसा नही है कि अधिशाषी अभियंता प्रथम द्वारा ऐसा पहली बार किया गया हो पूर्व में भी मुख्य अभियंता डॉ. दीपक अग्रवाल द्वारा झंझरी जेई एसके मौर्या के क्रिया कलापों की जांच सौंपने व रिमाइंडर देने के कई माह बाद भी अधिशाषी अभियंता प्रथम द्वारा जाँच रिपोर्ट नही सौंपी गई। थक हारकर मुख्य अभियंता द्वारा अपने कार्यालय से सम्बद्ध अधीक्षण अभियंता से जांच कराने पर दोषी पाए गए जेई के वेतन से रिकवरी का आदेश पारित किया गया।
Tags
gonda