मसूद सर्व समाज के नेता:-पंडित राजेश मिश्र
गोण्डा। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव परसपुर से सदस्य जिला पंचायत पंडित राजेश मिश्रा का आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान के घर आगमन हुआ। मसूद आलम ने पंडित राजेश मिश्रा का घर पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पंडित राजेश मिश्रा ने कहा कि मसूद आलम खान जनपद गोण्डा में हिंदू मुस्लिम भाईचारा के प्रतीक हैं और गंगा जमुनी तहजीब के ध्वजवाहक हैं। श्री खान ने हमेशा धर्म जाति से ऊपर उठकर लोगों की गरीबों की,कमजोरों की वंचितों की पीड़ितों की मदद की है व समाज के दबे कुचले लोगों के सहारा बने हैं। मसूद ने हमेशा हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल पेश की है चाहे वह कजरी तीज के अवसर पर वर्ष 2011 में करनैलगंज से लेकर के पृथ्वीनाथ मंदिर तक 37 किलोमीटर सड़क की मरम्मत हो चाहे वह करनैलगंज बाबा बरखंडी नाथ मंदिर के सौंदरीकरण का मामला हो चाहे वह बालपुर में बाबा भग्गूनाथ स्थान का जीर्णोधार का मसला हो चाहे वह कजरी तीज में पंडाल लगाकर के कांवरियों की सेवा करने का हो चाहे वह होली से पहले सद्भाव समागम करके हजारों गरीब हिंदू परिवारों को कपड़े मिठाइयां उपहार देने का मामला हो चाहे वह दिवाली से पहले गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने का हो चाहे रमजान या ईद हो मसूद खान लोगों के बीच खुशियां बांटते हैं।
कोरोना काल में मसूद भाई ने जिस तरह से पूरे जनपद में लोगों की मदद की वह सराहनीय रहा। मण्डल स्तर पर मसूद खान द्वारा मेघावी बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। मसूद आलम खान पूरे देवीपाटन मंडल हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए जाने जाते हैं और वह सर्व समाज के नेता है पण्डित राजेश मिश्रा ने मसूद आलम खान को शुभकामनाएं दीं।
Tags
gonda