कर्नलगंज गोंडा। जनपद गोंडा के तहसील कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कुवंरपुर अमरहा के मजरा सिकिहा निवासी डॉ. सोमनाथ गोस्वामी ने चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी डॉ. सोमनाथ गोस्वामी ने स्वयं दी है। उन्होंने बताया कि पर्म स्टेट चिकित्सा विश्वविद्यालय(रूस) से जुलाई 2023 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, बीते 20 जनवरी को परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम अब आया है। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि कन्हैयालाल इंटर कालेज से हाई स्कूल, श्रीराम सिंह इंटर कालेज से इंटर मीडियट की परीक्षा पास करके वह एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। जहां से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई ओमकार गोस्वामी को दी है। डॉ. गोस्वामी की इस सफलता पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ तिवारी, कांग्रेस नेता तौवाज खान, राम आशीष गोस्वामी, मनमोहन गोस्वामी, श्याम गोस्वामी, मनीष श्रीवास्तव, दिनेश गोस्वामी, गणेश गोस्वामी, जीतलाल गोस्वामी एडवोकेट व अवधराज गोस्वामी ने बधाई दी है।