जनपद में जोरों से फल फूल रहा गांजा/चिप्पड़ की विक्री,

जनपद में जोरों से फल फूल रहा गांजा/चिप्पड़ की विक्री,
जिम्मेदारों की मिलीभगत कहें या निष्क्रियता


 गोण्डा। विभागीय खाऊ कमाऊ नीति कहें या रहमदिली के चलते जनपद के क्षेत्रों में अवैध गांजा चिप्पड़ की विक्री जोरों से फल फूल रहा है। कहोबा चौराहे से मोतीगंज बाजार जाने वाली मार्ग स्थित एक ढाबली में अवैध गांजा चिप्पड़ की विक्री होने का वीडियो वायरल हो रहा है। चर्चा तो यहां तक है कि मुंजेहना स्थित धानेपुर बाजार स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान पर धड़ल्ले से गांजा चिप्पड़ की विक्री हो रही है। निवर्तमान आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा चुंगी नाका स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान पर कराए गए जांच के बाद कुछ हद तक गांजे की विक्री पर अंकुश लग गया था। उनके स्थानांतरण के बाद लोग भयमुक्त होकर अवैध रूप से गांजा चिप्पड़ की विक्री करने लगे। कहोबा के निकट हो रही गांजे की विक्री के बारे में जानकारी लेने पर आबकारी अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि कहोबा के निकट कोई भांग की दुकान नही है यदि ऐसा है तो देखते हैं। साथ में उन्होंने पत्रकार को तुम कहकर संबोधित किया जिससे पत्रकार ने कहा कि शायद तुम शब्द का प्रयोग करना आपका संस्कार होगा। पत्रकार द्वारा लोगों से बताया गया कि जिला आबकारी अधिकारी  द्वारा तुम शब्द का प्रयोग किया गया है तब लोगों ने कहा कि यह कोई अभद्रता नही है, हो सकता है कि यह प्रमोटेड हों और उन्हें तुम ही कहकर लोग बुलाते रहे होंगे इसलिए उनके जुबान से तुम ही निकलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post