रेलवे स्टेशन गोण्डा पर अवैध पानी की विक्री धड़ल्ले से जारी
कॉमर्शियल विभाग बना मूकदर्शक
पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा। रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफॉर्मों पर गोरखपुर की तरफ से आने वाली अप ट्रेनें आने पर उसके पीछे वाली तीन-चार बोगियों में अवैध पानी (बोतल किंग रॉयल) की विक्री धड़ल्ले से किए जाने के चलते संबन्धित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। विदित हो कि हरे रंग का रैपर वाला किंग रॉयल (1000 एमएल) का बाजार भाव 7-8 रुपए होने के बावजूद रेल यात्रियों 20 रुपए में बेंचकर नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। बताया जाता है कि किंग रॉयल के विक्रेता द्वारा गांधीरूपी प्रसाद पहुंचाए जाने से जिम्मेदारों द्वारा अमृत्व प्राप्त होने का वरदान दिए जाने से अवैध पानी का धंधा फल फूल रहा है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पाल ने कहा मामला संज्ञान में आया है कार्यवाही की जाएगी। जीआरपी इंस्पेक्टर का फोन मिलाने पर उनका नम्बर नेटवर्क के बाहर बताया जिससे उनका पक्ष नही लिखा जा सका।
Tags
gonda