श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास व दो संविदा कर्मियों पर लगा पैसा लेकर लाभ देने का आरोप

 श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास व दो संविदा कर्मियों पर लगा पैसा लेकर लाभ देने का आरोप 



                         


 गोंडा।  जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जीरो  टॉलरेंस की बात की जा रहा है वहीं जनपद गोंडा में श्रमिकों को दिए जाने वाला सरकारी लाभ पर दलालों का बोलबाला है। श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रमिकों को बिना चढ़ावा चढ़ाए  कोई लाभ नही मिलता । बताते चलें मामला जनपद गोण्डा के श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन उत्तर प्रदेश का है जहाँ एक पीड़ित श्रमिक ने माननीय मुख्य मंत्री व आई जी आर एस पर ऑनलाइन शिकायत की है पीड़ित संदीप कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी बबुरास थाना कर्नलगंज ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की श्रम आयुक्त कार्यालय में तैनात सहायक श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास व दो संविदा कर्मी जो शादी अनुदान व शिशु लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं में  पात्र लाभार्थियों का फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है या भुगतान लंबित कर छोड़ दिया जाता है कार्यालय के  संविदा कर्मचारी विनोद पांडे व अशोक पांडे जो प्रति फॉर्म 10000 से 15000 तक खुलेआम लूट रहे हैं । लाभार्थी उक्त धनराशि देने की स्थिति में नहीं होते हैं । तो उनको दौड़ाकर प्रताड़ित किया जाता है। ताकि परेशान हो कर पैसा दे सके। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की उक्त लोगों द्वारा आवेदक को प्रताड़ित ही नही जो पैसा नही दे पाता है उसको इनके द्वारा धमकी भी दी जाती है  मोहम्मद अब्बास उन्ही  लोगों का भुगतान करते हैं जो उन्हें पैसा देते हैं। पीड़ित ने शिकायत ऑनलाइन व मुख्यमंत्री  को भेज कर न्यायोचित जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post