विद्युत विभाग के एक्सईन प्रथम को भेजी जाएगी नोटिस:-सी.ओ.सिटी

विद्युत विभाग के एक्सईन प्रथम को भेजी जाएगी नोटिस:-सी.ओ.सिटी
एक्सईन प्रथम अपना बयान दर्ज  कराने में कर रहे हीला-हवाली


 गोण्डा। उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय से फोन जाने के 02 दिन बाद भी विद्युत विभाग के एक्सईन प्रथम द्वारा जांच में सहयोग न किए जाने से दिनाँक 30 दिसम्बर को पुनः फोन करने पर एक्सईन प्रथम ने 31 दिसम्बर को अपना बयान दर्ज कराने हेतु कहा गया परन्तु वह 01 दिसम्बर की अपराह्न 03 बजे तक अपना बयान देने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय नही आए। आरोप है कि एक्सईन प्रथम को जांच टीम अध्यक्ष बनाया गया था। जिसके पश्चात उनके द्वारा आरोपी को बचाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गोण्डा के नाम संबोधित कूटरचित व फर्जी शिकायत पत्र तैयार कराकर अपने जांच आख्या रिपोर्ट में संलग्न कर आरोपियों का बचाने का प्रयास किया गया। जिससे आहत होकर शिकायत कर्ता द्वारा दिनाँक 25 नवम्बर को प्रदेश स्तर व जिला स्तर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जांच टीम अध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासन हीनता व कूटरचना में सहयोग करने हेतु अभियोग दर्ज किए जाने की मांग उठाई गई। जिसको संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को प्रकरण की जांच सौंपी। संबंधित द्वारा दिनाँक 26 दिसम्बर को एक्सईन प्रथम के सीयूजी नम्बर पर बयान देने हेतु बुलाया गया था परन्तु वह दिनाँक 28 दिसम्बर तक अपना बयान दर्ज कराने नही हाजिर हुए तब पुनः संबंधित द्वारा फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नही किया। दिनाँक 30 दिसम्बर को पेशकार द्वारा पुनः फोन करने पर एक्सईन प्रथम ने 31 दिसम्बर को पुलिस सीओ नगर कार्यालय पहुँच कर अपना बयान दर्ज कराने हेतु कहा परन्तु नही आए। चर्चा तो यहां तक है कि कोतवाली नगर द्वारा कूटरचना का खुलासा कर दिया गया है जिसकी जानकारी एक्सईन प्रथम को हो जाने की वजह से उनके द्वारा बयान दर्ज कराने में टाल मटोल किया जा रहा है। और वह जानते भी हैं कि यदि कोई जाँच अधिकारी किसी भी प्रकरण की जांच करता है तो आरोपी द्वारा दिए गए फोटो स्टेट अभिलेखों की जांच/सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा कराया जाना आवश्यक होता है। इस संबन्ध में क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि यदि दो-दो बार फोन  करने पर नही आ रहे हैं तो 02 दिसम्बर को नोटिस भेजी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post