सीएचसी तरबगंज के मेडिकल ऑफिसर ने पीड़ित से लिया 2500 रुपए ऑनलाइन रिश्वत

सीएचसी तरबगंज के मेडिकल ऑफिसर ने पीड़ित से लिया 2500 रुपए ऑनलाइन रिश्वत
पीड़ित ने उठाई कार्यवाही की मांग

गोण्डा। एक तरफ डीएम नेहा शर्मा द्वारा रिश्वतखोरों सहित भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चोटहिलों का मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजेन्द्र कुमार द्वारा अपने मोबाइल नम्बर 9415945 811 पर पीड़ित पक्ष सुशील कुमार के मोबाइल नम्बर 7409774004 से 2500 रुपए ट्रांजेक्शन कराने का मामला प्रकाश में आया है। थाना उमरी बेगमगंज अंतर्गत ग्राम खजुरी निधि निवासी सुशील कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान घायल हुए उसके माता पिता व दो बहनों पर लगे चोटों की मेडिकल कराने हेतु पुलिस के साथ दिनाँक 05.1.2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज गए थे। जहां पर चोटों की डॉक्टरी कर रहे डॉक्टर के कहने पर अपरान्ह 06 बजकर 24 मिनट पर मोबाईल नम्बर 94159 45811 पर 2500 रुपए ऑन लाइन भेज दिया है जिसका स्क्रीन शॉट संलग्न है। इस संबन्ध में उक्त मोबाईल नम्बर पर जानकारी लेने पर राजेन्द्र कुमार ने अपने को मेडिकल ऑफीसर बताते हुए कहा कि हमारे एक परिचित विवेक सिंह हैं जिनके पास हमारा रुपया था उन्ही ने भिजवाया है ततपश्चात यह भी कह गए कि कहिए तो उनका 2500 रुपया उन्हें वापस कर दें। अब सवाल यह उठता है कि जब विवेक सिंह को पैसा भेजना था तो क्या वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नही कर सकते थे जो जांच का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post