करीब दस वर्ष से एक ही कार्यालय में जमे बिजली कर्मियों की शिकायत पर कार्यवाही शून्य

करीब दस वर्ष से एक ही कार्यालय में जमे बिजली कर्मियों की शिकायत पर कार्यवाही शून्य
जांच रिपोर्ट न देकर बचाने के प्रयास में जुटे अधिकारी



गोण्डा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम, अधीक्षण अभियंता मण्डल सहित मुख्य अभियंता कार्यालय में करीब 10 वर्ष से जमकर मलाई काट रहे कर्मचारियों की शिकायत अधिवक्ता राकेश चौधरी द्वारा पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से की थी। जिसपर विद्युत वितरण प्रथम के जांच टीम अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता द्वारा  शिकायतकर्ता से शपथ पत्र मांग करने पर शपथ पत्र भी उपलब्ध कराया गया परन्तु यह कहकर शिकायत निस्तारित कर दिया गया कि ईई श्री भाष्कर द्वारा जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित नही किया गया है। शिकायतकर्ता एडवोकेट राकेश चौधरी ने शपथ पत्र पर शिकायत करते हुए कहा है कि विद्युत वितरण खंड प्रथम, सहित एस.ई. सहित मुख्य अभियंता के कार्यालय में गृह जनपद के कर्मचारी दस साल से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यह कर्मचारी सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे है। शिकायतकर्ता एडवोकेट राकेश चौधरी ने बताया कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर बिजली के बिलों और ट्रांसफर प्रणाली में हेरा फेरी करते हैं। यह कर्मचारी स्थानीय होने से अधिकारियों पर दबाव बनाए रखते हैं इसलिए बिजली के उच्च अधिकारी शासन के ट्रांसफर प्रणाली का उल्लंघन कर रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि अगर ऐसा नही है तो फिर शिकायत के निस्तारण में देरी क्यों।  श्री चौधरी ने कहा कि जब तक इन वर्षों से जमे कर्मचारियों का शासन के नियमावली के अनुसार ट्रांसफर नही होगा तब तक हम चुप नही बैठेंगे। मामले पर जांच टीम अध्यक्ष/अधीक्षण अभियंता मनोज सिन्हा ने बताया कि छुट्टी पर थे कल देखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post