इं. अजय कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष व इं.आमोद कुमार जिला सचिव पद पर हुए निर्वाचित
गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के जनपद शाखा जनपद गोण्डा का वर्ष 2024 के कार्यकारिणी का निर्वाचन संगठन कार्यालय गोण्डा पर दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को क्षेत्रीय अध्यक्ष इं0 रामा जी बतौर निर्वाचन अधिकारी के देख-रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से निम्न पदाधिकारी निर्वाचित किए गए। संरक्षक-इं0 एन एन भारती, अध्यक्ष-इं0 अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष-इं0 विकास यादव, जनपद सचिव-इं0 आमोद कुमार,संगठन सचिव-इं0 केडी वर्मा, लेखा निरीक्षक-इं0 विशाल चौरसिया, वित्त सचिव-इं0 विवेक कुमार,प्रचार सचिव-इं0 विकास यादव व मण्डल कार्यकारिणी में मण्डल अध्यक्ष-इं0 सुधीर शर्मा,मण्डल सचिव-इं0 धनंजीव कुमार आदि निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी इं0 रामा जी द्वारा पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष इं0 अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस समय क्षेत्रों में अवर अभियंताओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तथा अवर अभियंता संवर्ग के अनेक लोकल लेवल की समस्याएं विद्यमान हैं जिसका निस्तारण कराना नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्राथमिकता होगी। संगठन के समस्त पदाधिकारियों व अन्य सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान में चल रहे एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प दोहराते हुए प्रबन्धन व सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताया गया। निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित इं0 बीडी यादव, एक्सईएन व अन्य द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। उक्त दौरान दर्जनों अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
गोण्डा