कर्नलगंज कोतवाली पुलिस से त्रस्त पीड़ित ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया अनशन

कर्नलगंज कोतवाली पुलिस से त्रस्त पीड़ित ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया अनशन

मौके पर पहुंचे एएसपी के निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही करने के आश्वासन पर अनशन अगले निर्णय तक स्थगित।
अनशन स्थल पर काफी संख्या में पत्रकार साथी रहे मौजूद, दिया समर्थन। 

गोंडा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली पुलिस से तंग आकर ग्राम सभा धौरहरा निवासी पीड़ित पवनदेव सिंह ने बीते एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक गोंडा व अन्य उच्चाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजकर एक हफ्ते के अन्दर अपने मामले के निस्तारण व पांच बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की थी और मामले के निस्तारण न होने पर 22 दिसंबर 2023 को डीएम गोंडा के कार्यालय के पास कलेक्ट्रेट परिसर में सपरिवार अनशन पर बैठने की सूचना दी थी।जिसमें कोई कार्यवाही ना होने से पूर्व सूचना के अनुसार 22 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पीड़ित परिवार ने डीएम गोंडा के कार्यालय के पास कलेक्ट्रेट परिसर में पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया। पीड़ित की मांग है कि उपजिलाधिकारी करनैलगंज व गोण्डा पुलिस के निर्देशों का उल्लंघन कर भूमि विवाद मामले में पीड़ित परिवार का नाजायज उत्पीड़न करने वाले कोतवाल करनैलगंज हेमंत कुमार गौड, हल्का दरोगा मिर्जा वहीद बेग,हल्का सिपाही अरविन्द राणा व के.पी सिंह,धीरेन्द्र प्रताप राठौर आदि पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन व वैधानिक कार्यवाही की जाय,बिना पैमाईश/सीमांकन कराये विपक्षी को उठवाये गये उसके हिस्से की गन्ने की फसल को वापस दिलाया जाय व क्षतिपूर्ति दिलायी जाय,प्रश्नगत भूमि की शीघ्र पैमाईश सीमांकन कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाय,बिना पैमाईश के जबरन गन्ना उठाने वाले विपक्षीगण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाय,पीडित परिवार व उसके परिजन को कोतवाली करनैलगंज पुलिस के उत्पीडन से निजात दिलाई जाय। इस अनशन को भारी संख्या में पत्रकार साथियों ने पहुंचकर समर्थन दिया। वहीं मामला तूल पकड़ते देखकर दोपहर तीन बजे सूचना पाकर अनशन स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा राधेश्याम राय ने शाम को 6 बजे कोतवाली कर्नलगंज पहुंचकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करने और न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,जिससे पीड़ित व मौजूद पत्रकार साथियों ने अनशन को अगले निर्णय तक स्थगित कर दिया। इसी के साथ ही पत्रकारों ने यह भी कहा है कि यदि पीड़ित पक्ष की सभी पांच सूत्रीय मांगे पूरी ना हुई तो वह लोग अगली बैठक करके डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च कर एसपी गोंडा का घेराव करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो लखनऊ में विधानसभा के सामने धरना देंगे। इस मौके पर पीड़ित पवन देव सिंह पत्रकार,रामकुमार सिंह,रानू सिंह,कुलदीप सिंह,दिव्यांश सिंह,शुभ सिंह,अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार, प्रमोद शुक्ला पत्रकार,महेश गोस्वामी पत्रकार,अनिल शुक्ला पत्रकार, प्रवीण श्रीवास्तव पत्रकार,बाबूलाल शर्मा पत्रकार,राजेन्द्र सिंह बच्चा साहब पत्रकार,वीरेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार,भूपेन्द्र तिवारी पत्रकार,शिवम पाण्डेय पत्रकार, अनुराग मिश्र पत्रकार,अभय सिंह पत्रकार‌, वीरेन्द्र तिवारी पत्रकार,श्याम फूल तिवारी पत्रकार, अवधराज गोस्वामी पत्रकार, एम.पी.मौर्य पत्रकार,अंग्रेज गुप्ता पत्रकार, अंकित गोस्वामी समाजसेवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post