कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक मोहल्ले में घर में घुसकर महिला की पिटाई करना लोगों को महंगा पड़ गया। मामले में मोहल्ला गांधी नगर के निकट भैरवनाथ पुरम कस्बा कर्नलगंज निवासिनी शकुंतला देवी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
महिला शकुंतला देवी ने तहरीर में कहा है कि बीते 30 नवंबर को उसके पति अपने दुकान पर थे, वह घर पर थी।जिसका फायदा उठाते हुए सुकई, रेखा निवासी ग्राम भदैया खंभन पुरवा व दो अज्ञात व्यक्ति यह चारो लोग उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई करने लगे। हल्ला गुहार करने पर चारों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Tags
गोण्डा