इटियाथोक बाजार में अवैध रूप से आरएम हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र संचालित

इटियाथोक बाजार में अवैध रूप से आरएम हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र संचालित
अवैध संचालित पवन एक्सरे सेंटर संचालक ताला बंद कर हुआ फरार 


गोण्डा। वजीरगंज बाजार में बीएएमएस डिग्रीधारक डॉ0 एस. पी.मौर्या द्वारा आयुर्वेदिक विभाग से क्लीनिक का रजि0 कराने के बाद से गैर डिग्रीधारक युवकों के सहारे मरीजों का ईलाज करते हुए क्लीनिक के अंदर मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए एलोपैथिक दवाईयों का भारी भरकम स्टॉक रखने का मामला   मामला प्रकाश में आया है। विकासखण्ड वजीरगंज अंतर्गत वजीरगंज बाजार स्थित बीएएमएस डॉ0 एसपी मौर्या द्वारा आयुर्वेदिक विभाग से क्लीनिक का रजि0 कराने के बाद मरीजों को भर्ती कर 
गैर डिग्रीधारक युवकों के सहारे भूतल व प्रथम तल पर हॉस्पिटल जैसा उपचार करते हुए ग्लूकोज आदि की बोतलें एक ही साथ दो-दो मरीजों को लगाते हुए शिशुओं तक का ईलाज किए जाने व वजीरगंज बाजार में अवैध रूप से चल रहे पवन एक्सरे सेन्टर व पैथालॉजी की खबर  प्रकाशित होने पर दिनाँक 10.12.2023 को  एसीएमओ आदित्य वर्मा द्वारा डॉ0 एसपी मौर्या के क्लीनिक में किए गए निरीक्षण के दौरान एलोपैथिक मेडिकल स्टोर पाया गया जिसमें शिशुओं की दवाईयां समेत एंटीबायोटिक दवाईयां पाई गई और अवैध रूप से संचालित पवन एक्सरे सेंटर/पैथोलॉजी का संचालक दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया। जबकि इटियाथोक बाजार में अवैध रूप से आरएम हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र संचालित हो रहा है। इस संबन्ध में एसीएमओ श्री वर्मा ने कहा कि वजीरगंज बाजार स्थित डॉ0 एसके मौर्या के यहां एलोपैथिक मेडिकल स्टोर पाया गया और उसमें शिशुओं सहित एंटीबायोटिक दवाईयां पायी गई जिसके क्रम में संबंधित विभाग आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को पूर्व में पत्र भेज चुका हूँ और पुनः भेजूंगा।  साथ में यह भी कहा कि पवन एक्सरे सेंटर का संचालक दुकान में ताला बंद करके फरार हो गया था पुनः छापेमारी की जाएगी। इटियाथोक बाजार में संचालित आरएम हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के बारे में बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बन्द कराने हेतु निर्देशित किया गया था यदि खुला है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post